हिमाचल: रमेश धवाला की शिकायत करने वालों पर धवाला का पलटवार, कहा कुछ लोग बदनाम करने की कर रहे साजिश

ख़बरें अभी तक। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला का उनके खिलाफ शिकायत करने वालों के खिलाफ दो टूक, संगठन और सरकार दोनों को बदनाम करते है इस तरह के लोग। ऐसे लोगों के खिलाफ ही सख्त अनुशानात्मक कार्यवाही। सब जानते है रमेश धवाला का सच, मुझे रोकने की कवायद में है संगठन के ही निष्कासित पदाधिकारी।

धवाला ने कहा कि जिन क्षेत्रों की शिकायत लेकर ये लोग आए थे वो वहां की करीब दस सड़को की डीपीआर बनकर तैयार है और 5 सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है। जबकि ये भी सामने आया है कि इस डेपुटेशन में ज्यादातर कांग्रेस के चुने हुए प्रधान आये थे। अब अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये कौन और किस तरह के लोग थे सब जानते है।