AIRTEL को पछाड़कर JIO बना दूसरे नंबर का बादशाह, जानिए क्या रही वजह।

खबरें अभी तक। 4G लांचिंग के वक्त किसी को अंदाजा नहीं था कि जियो एकदम पूरे सेक्टर पर कब्जा कर लेगा. मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने मोबाइल सब्सक्राइबर बेस के मामले में Bharti Airtel को पीछे छोड़ दिया है. TRI की एक रिपोर्ट के अनुसार जहां Airtel के 320.38 मिलियन उपभोक्ता हैं, वहीं, Jio के अभी तक 322.98 मिलियन उपभोक्ता हो चुके है. रिपार्ट के अनुसार अब जिओ ने AIRTEL को पीछे पछाड़ दिया है. बतातें चले कि जब से JIO कंपनी ने मोबाइल इंडस्ट्री में कदम जमाया है तभी से बाकी कंपनियों ने अपने मिलियन सब्सक्राइबर्स खो दिया है.

वायरलेस सब्सक्राइबर्स में कमी…..

रिपोर्ट के अनुसार  मई 2019 में एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइर्स 989.60 मिलियन थे, वहीं अप्रैल 2019 में कुल वायरलेस ग्राहक 1162.30 से घटकर 1161.86 हो गए है. मई 2019 के अंत में ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्राइबर्स 509.95 मिलियन से कम हो गई. इसके बाद मई 2019 के अंत में शहरी क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन 652.35 मिलियन से बढ़कर मई के अंत में 656.37 मिलियन हो गया.

वहीं अगर वायरलेस और वायरलाइन ग्राहकों समेत ब्रॉडबैंड सर्विसेज की बात करें तो Reliance Jio के पास 55.54 फीसद बाजार हिस्सेदारी है, जबकि Airtel के पास 20.35 फीसद हिस्सेदारी है.