नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस की तरफ से नहीं मिला कोई प्रस्ताव: विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर  

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि इसी महीने के आखरी हफ्ते में विधानसभा सत्र बुलाए जाने की उम्मीद है। स्पीकर ने कहा आज शाम को कैबिनेट बैठक है और सरकार उसमें सत्र की तारीख पर मुहर लगा सकती है।

वहीं स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष के पद के लिए कांग्रेस से कोई प्रस्ताव नही मिला है। गुर्जर ने कहा जो नियमों तहत परंपरा है उसके तहत कांग्रेस से कोई प्रस्ताव नहीं मिला विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले उम्मीद है कांग्रेस से कोई प्रस्ताव आएगा। स्पीकर ने कहा इस बार सत्र में सिटिंग अरेंजमेंट बदले जाएंगे और इनेलो की जगह कांग्रेस बैठेगी

इनेलो के चार विधायकों के जेजेपी में जाने की शिकायत पर स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा 6 अगस्त को चारों विधायकों और शिकायतकर्ता पक्ष को बुलाया गया है। स्पीकर ने कहा दोनों से आमने- सामने पूछा जाएगा और अगर शिकायतकर्ता साबित करतें है तो चारों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।