हरियाणा सरकार ने वोकेशनल टीचर्स की बढ़ाई सेलरी,18 हजार से बढ़ाकर किए 23 हजार

ख़बरें अभी तक: वोकेशनल टीचर एसोसिएशन का पंचकूला में 34 दिन से चल रहा धरना आखिरकार खत्म हो ही गया। कर्मचारी आंदोलन को खत्म करने में एक बार फिर सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने अहम भूमिका निभाई। सरकार की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर टीचर्स एसोशिएशन से बात करने पहुंचे जवाहर यादव ने धरना स्थल पर जाकर शिक्षकों को जूस पिलाकर धरना खत्म करवाया। जवाहर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोकेशनल टीचर्स की मांगों पर सहमति जताते हुए वोकेशनल टीचर्स की सैलरी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, इसके अलावा जिन प्राइवेट कंपनियों ने टीचर्स को पूरी सेलरी नहीं दी है उन्हें नोटिस जारी करने का भी आश्वासन दिया है।

जवाहर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वोकेशनल टीचर्स की सेलरी अप्रैल 2019 से बढ़ी हुई दी जाएगी और टीचर्स की नियुक्तियों में ठेकेदारों के कमीशन को भी कम किया जाएगा। जवाहर यादव ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की प्राथमिकता है कि आगे से ऐसी नियुक्तियां कौशल विश्वविद्यालय के माध्यम से ही हो, ताकि शिक्षकों का शोषण ना हो सके। एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने उनकी सेलरी 18 हजार से बढ़ाकर 23 हजार 605 रुपये करने का एलान किया है और जल्द ही कम्पनी ठेकेदारों पर भी कार्रवाई का भरोसा दिया है। टीचर्स के मुताबिक कम्पनी उनको 18 हजार सेलरी में से केवल 15 हजार ही देती थी,जिससे उनका लगातार शोषण हो रहा था। अब सरकार ने कम्पनी का कमीशन भी कम करने का आश्वासन दिया है।