अलीगढ़ में बारिश के बाद फैली बीमारी, दो बच्चों की मौत

ख़बरें अभी तक: अलीगढ़ में बारिश के बाद सलगमा गांव में बीमारी फैल जाने के कारण हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि बारिश के बाद से अचानक ही इलाके के बच्चों को पेट दर्द व उल्टी की समस्या हो रही है। अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन दर्जन से अधिक बच्चों के बीमार होने की खबर है।

बीमारी की सूचना मिलते ही अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल व एडीएम वित्त उदय सिंह को मौके पर भेजा। उनके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम ने गांव पहुंचकर कैम्प लगाया। बता दें कि बच्चों का उपचार लगातार जारी है।