उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश के दौरान नहीं होगी यात्रा

ख़बरें अभी तक:  उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। केदारनाथ और बदरीनाथ मार्ग पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्ड़ियाल ने गौरीकुंड से छोटी लिनचौली तक केदारनाथ पैदल मार्ग का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि छोटी लिनचौली में भूस्खलन जोन में भारी मात्रा में भूस्खलन हो रहा है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने बारिश के दौरान यात्रा नहीं करने के निर्देश दिए है। संबंधित अधिकारियों को बारिश के दौरान आवागमन बंद करने व हालात सामान्य होने पर ही यात्रियों को सुरक्षित तरीके से यात्रा करवाने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने डीडीएमए को तारबाड़ करने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट को भूस्खलन वाले स्थान पर हर समय सडीआरएफ, पुलिस, आपदा की टीम तैनात रखने के निर्देश दिए गए है।