बरसात के दौरान मकान की छत ढहने से तीन पशुओं की करंट लगने से मौत

खबरें अभी तक। किसानों की फसलों के साथ साथ बरसात अब बेजुबानों पर भी अपना कहर बरफा रही है। जी हां रादौर के गांव सिलिकलां में बरसात एक पशुपालक पर आफत बनकर बरसी। बरसात के दौरान मकान की छत ढ़हने से तीन पशुओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से प्रभावित पशुपालक को लाखों रुपए का नुक्सान झेलना पड़ा है। प्रभावित पशुपालक अनिल काम्बोज ने बताया की वह इन पशुओं का दूध बेचकर ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

अचानक हुई पशुओ की मौत से पुरे परिवार पर रोजी रोटी का संकट बन सकता है, ऐसे में प्रभावित परिवार व ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। आपको बतादें की पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बरसात अब लोगों के लिए आफत की बरसात बन रही है। बरसात से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वही धान व अन्य फसलों के बर्बाद होने की आशंका से किसानो की भी चिंता बढ़ा रखी है।