हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरु, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

ख़बरें अभी तक: हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरु हो चुकी है। बैठक की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर करेंगे। बैठक में निर्णय लिया जा सकता है कि मानसून सत्र कब शुरू किया जाएगा। बता दें कि मानसून सत्र शुरू करने के लिए दो तिथियां प्रस्तावित की गई हैं। पहली तिथि पांच अगस्त और दूसरी तिथि 15 अगस्त के बाद बताई जा रही है।

मंत्रिमंडल की बैठक में इनमें से एक तिथि पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में ओल्ड लाइन पर बने भवनों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में बसों की ओवरलोडिंग पर भी चर्चा हो सकती है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील करने पर भी फैसला कर सकते हैं।