Vivo Z1 Pro की सेल वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर हुई शुरू, जानिए खास ऑफर्स

खबरें अभी तक। भारत में आज Vivo Z1 Pro की फिर से सेल है। ग्राहक आज इस स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद कर अपना बना पाएंगे।वहीं इसमें इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6GB तक रैम दिया गया है। साथ ही इसमें वीवो ने गेम मोड 5.0 और मल्टी टर्बो जैसे फीचर्स को भी एड किया है।

अब बात करते है Vivo Z1 Pro की शुरुआती कीमत की तो यह आपको 14,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।  ये कीमत इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है।  तो वहीं इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये तय की गई है। इस फोन का एक टॉप वेरिएंट- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला भी है, जिसकी कीमत 17,990 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे यानि चंद मिनटों बाद  फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लैक औप सॉनिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

अब बात करते है ऑफर्स की  तो इस स्मार्टफोन के साथ जियो की ओर से ग्राहकों को 6,000 रुपये तक कैशबैक दिया जा रहा है। ये कैशबैक मायजियो ऐप में 150 रुपये के 40 डिस्काउंट कूपन्स के तौर पर दिया जाएगा।साथ ही SBI बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त होगा।

Vivo Z1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स: डुअल-सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर कार्यरत है। वहीं इसमें 6.53-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। वहीं यूजर्स को खास जानकारी बता दें कि इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ Adreno 616 GPU और 6GB तक रैम इसमें उपलब्ध कराया जा रहा है। अब अगर बात करें कैमरा लवर्स के लिए कैमरा की तोे इसके रियर में 16MP+8MP+2MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। जिनसे आप अपनी मनचाही तस्वीर खींच सकते है। इतना ही नही बल्कि सेल्फी के शौकीनों के लिए तो यहां 32MP का कैमरा दिया गया है। वहीं इसका बैटरी बैकअप भी काफी पावरफुल है। जी हां,  इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है, जहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।