हिमाचल में अभी और बरसेंगे बादल, मौसम विभाग की चेतावनी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में इस बार की बरसात ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में अभी भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बारिश के चलते कई जगहों पर भारी नुकसान हो चुका है. बताया जा रहा है कि राज्य में 21 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. मौसम के बदले मिजाज से प्रदेश का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम में बदलवा के बाद प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है. हिमाचल में भारी बारिश के चलते कई सड़के बंद पड़ी है. इस बार मौसम के बिगड़ने से प्रदेश में बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है. मौसम के खराब होने व भारी बारिश होने के कारण सरकार ने भी सभी जिलों को अर्लट रहने को कहा है.