हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच की हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

ख़बरें अभी तक। हरियाणा पुलिस पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए है. हैरानी की बात यह है कि क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की हिरासत में लिए एक युवक की मौत हो गई है. परिजन आरोप लगा रहे है कि युवक को उसके दोस्त घर से बुलाकर एक होटल में लेकर गए थे, जहां से सादी वर्दी में आए कुछ पुलिसकर्मी उसको अपने साथ लेकर चले गए. जहां थर्ड डिग्री देने से युवक की हालत खराब हो गई और हिरासत में ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस वालों पर हत्या करने के गंभीर आरोप भी लगाए है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच लाया गया था जहां उसकी हालत खराब हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने वहां उसके साथ मारपीट की और थर्ड डिग्री टार्चर दिया जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई. एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने कहा कि मामलें की जांच गंभीरता से की जा रही है.