उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे

ख़बरें अभी तक। मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने गर्मी से राहत दी है, तो कई पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बन कर बरस रही है। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से जहां भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, वही यमुनोत्री हाईवे पर देर रात मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है।
शुक्रवार को बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे तड़के खोल दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद मलबा आने से हाईवे फिर बंद हो गया। रास्ते में दोनों तरफ करीब 1500 यात्री फंसे हैं। एक बस भी मलबे में फंस गई है। वहीं नैनीताल में पांच मंजिला मकान भी ढह गया।

वहीं, प्रदेश के पांच जिलों में आज भी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिले में बारिश होने का अनुमान है।