बारिश ने हिमाचल में मचाया कोहराम, पुलिस थाना अम्ब में घुसा पानी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार देर रात भारी बारिश हुई है. बारिश ने इस बार भी प्रदेश में कोहराम मचा दिया है.कांगड़ा जिले के रक्कड़ में खड्ड में ट्रक गिरने की सूचना है. वहीं ऊना जिले के पुलिस थाना अम्ब में पानी घुस गया है. बारिश के चलते सोलन जिले के कंडाघाट में भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा गिर गया है. कई कारें मलबे में दब गई हैं. सोलन शहर में नालियां बंद होने से सड़कों पर पानी बह रहा है. प्रशासन ने एसडीएम से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है. सिरमौर जिले में बहने वाली नदियों समेत नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है. सड़कों पर भारी मलबा गिर रहा है.जनजातीय जिला किन्नौर के काशंग नाले के पास बाधित नेशनल हाईवे तीसरे दिन भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाया है.