13 जुलाई का वो दिन जब दहक उठी थी मुंबई

खबरें अभी तक। 13 जुलाई वैसे तो कैलेंडर में आम तारीख है लेकिन इसी तारीख को इतिहास के पन्नों में अगर देखा जाए तो भारत के लिए एक दुखद घटना के रुप में सामने आती है. 13 जुलाई साल 2011 के दिन मुंबई में तीन जगहों पर बॉम ब्लास्ट हुआ था. मुंबई के झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में हुए बॉम ब्लास्ट  में 26 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 130 से अधिक लोग घायल हो गए थे. मुंबई में शाम 6 बजकर 54 मिनट पर पहला धमाका, 6 बजकर 55 मिनट पर दूसरा धमाका और 7 बजकर 5 मिनट पर तीसरा धमाका हुआ. इस हादसे से पुरी मुंबई दहल उठी थी. हर जगह लोगों के चिल्लाने और करहाने की आवाज सुनाई दे रही थी.