फाइनल से पहले कोच बोले-जीत के लिये हमेशा परफेक्ट खेलने की जरूरत नहीं

ख़बरे अभी तक। रविवार को ICC WORLD CUP 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड- न्यूजीलैंड बीच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाना हैं. उससे पहले कीवी कोच गैरी स्टीड ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘हमें परफेक्ट खेल दिखाने की जरूरत नहीं होती. हमारे सामने जिस तरह के हालात होते हैं, हमें उसके अनुसार ढलना चाहिए”.

Related image

स्टीड ने कहा,‘‘दोनों टीमों पर काफी दबाव है, रोमांचक पहलू यह है कि दोनों ही टीमों ने अभी तक विश्व कप नहीं जीता है. टीम को जीत हासिल करने के लिये हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं है, पर आप परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल सकते हो जैसा न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान किया था. भारत के विषम परिस्थितियों में भी 240 रन को अच्छा स्कोर साबित करने से खिलाड़ियों की ताकत दिखती है.”

आगे बढ़ते हुए उन्होने कहा कि “फाइनल में कोई भी छुपारूस्तम नहीं है, हम फाइनल मैच में बराबर मौके के साथ जा रहे हैं और रविवार को हमें इंग्लैंड से थोड़ा बेहतर करना होगा.’’