हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां सालों से नहीं है बिजली

ख़बरें अभी तक। इंद्री के डबकौली खुर्द गांव में पिछले कईं सालों से बिजली नही है। जिसके चलते यहां के ग्रामीणों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनसे एक्सीईएन पावर हाउस करनाल ने उन्हे गांव के अंदर अलग से बिजली के नए कनैक्शन देने का आशवासन दिया था, जिसके लिए पूरे गांव के लोगों ने बिजली के कनैक्शन लेने के लिए सिक्योरटी भी भरी थी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी गांव वालों की समस्या ज्यों की त्यों है।

इस बारे में ग्रामीण राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज को भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ। दूसरी ओर गांव की नौवी कक्षा की छात्रा सोनिया ने बताया कि उनके गांव में बिजली न होने से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को उठानी पड़ती है। मजबूरी में रात के अंधेरे में पढ़ने के लिए मोमबती का सहारा लेना पड़ता है। पूरा दिन और रात अंधेरे में गुजरते हैं। गर्मियों के दिनों में तो परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ग्रामींणो ने मांग की है कि उनके गांव में बिजली सेवा जल्द से जल्द शुरू की जाए। ताकि उनको इस मुसीबत से छुटकारा मिल सके।