मुरादाबाद: सलमानी समुदाय ने दलित युवक के बाल काटने से किया इनकार

ख़बरें अभी तक। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना गांव का है, जहां बाल काटने वाले सलमानी समुदाय के लोग अनुसूचित जाति के लोगों के ना बाल काटते हैं, ना उनका शेव करतें हैं।

अनुसूचित जाति के लोगो ने इसका विरोध किया है, इसके साथ ही पुलिस में इसकी शिकायत एसएसपी से की है, एसएसपी ने शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही।

पीपलसाना के लोगों ने साफ-साफ कहा कि अनुसूचित जाति के लोग कूड़ा उठाते हैं, नालियां साफ करते हैं इसलिए उनके बाल हम यहां नहीं कटने देंगे, वह सालों से भोजपुर में जाकर अपने बाल कटवाते हैं, वही जाकर कटवाए, इस गांव में उनके बाल नहीं कटने दिए जाएंगे।

पीपलसना के ग्रामीण भी सलमानी बिरादरी के पक्ष में आ गये हैं, वो भी अनुसूचित जाति के लोगों के बाल न काटने का समर्थन कर कर रहें हैं।