आईटीआई छात्रा ने नहर में छलांग लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कह डाली बड़ी बात

ख़बरें अभी तक । नालागढ़ के समीप हिमाचल पंजाब बॉर्डर पर हिमाचल के आखिरी गांव दभोटा की एक 19 वर्षीय लड़की ने भारतगढ़ के नजदीक नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान आशा रानी के रूप में हुई है जोकि नालागढ़ में आईटीआई की छात्रा थी. पुलिस को मौके से लड़की का बैग मिला है जिसमें लड़की का दुपट्टा, बस पास, जहरीली दवाइयों का पैकेट और एक सुसाइड नोट पड़ा था. सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है की उसे बेवजह नालागढ़ आईटीआई से बाहर निकाल दिया गया है, जबकि उसकी कोई गलती भी नहीं थी. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि नालागढ़ आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लड़के उसके और उसकी सहेली के बारे में गलत बातें फैला रहे हैं जिसकी वजह से तंग आकर उसने यह कदम उठाया. भरतगढ़ की पुलिस हिमाचल पुलिस के साथ मिलकर जांच में जुट गई है तथा सुसाइड नोट पर लिखी गई बातों को आधार मानकर जांच शुरू कर दी है.