गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम

खबरें अभी तक। खेत से वापस लौट रहीं दो बच्चियों की सड़क के किनारे खुदे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देवा थाने के नई बस्ती टाईंकला निवासी छत्रपाल चौहान की पुत्री मंजू और अंजू अपने खेत गई थीं। वहां उनके बाबा खेत में काम कर रहे थे। कुछ देर बाद दोनों बच्चियां एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खेत से घर की ओर जाने लगी। रास्ते में सड़क के किनारे कुछ दिन पहले बनी सड़क के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था।

जिसमें लबालब पानी भरा हुआ था। गड्ढे से अनजान दोनों बच्चियां उसी गड्ढे में गिर गईं। काफी देर तक घर न पहुंचने पर घर वालों ने जब काफी खोजबीन की तो उनका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने जब गड्ढे में तलाशी कराई तो दोनों के शव उसी में डूबे मिले। गांव में बच्चियों की मौत से कोहराम मच हुआ है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं इस घटना पर बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम ने बताया कि देवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती में दो सगी बहनों की गड्ढे में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। बच्चियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी।