जींद SP ने किया 5 पुलिसकर्मियो को सस्पेंड, जानिए क्या रही वजह

जींद में हरियाणा के पांच पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, जिसमें एक एसपीओ भी शामिल है, एसपीओ को बर्खास्त कर दिया गया है। एक लाश को माइनर से निकालकर नहर में फेंकने के आरोप में एसएसपी ने ये कार्रवाई की है।

बता दें कि जींद के उचाना में खाप्पड़ गांव के सुरेश के शव को माइनर से निकाल कर दूसरी नहर में फेंका गया। पुलिसकर्मियों ने बड़ोदा गांव में बरसोला माइनर से शव को निकालकर बालसमंद माइनर में फेंका था।

बाद में परिजनों की पूछताछ पर शव को हिसार जिले के खोखा खरकड़ी से निकाला गया। अब इस मामले में परिजनों की शिकायत पर प्रवर पुलिस अधीक्षक ने 5 कर्मचारियों को सस्पेंड व 1 spo को टर्मिनेट कर दिया है।

5  पुलिस कर्मियों इएसआई धर्मबीर, एएसआई जयबीर, एचसी मेनपाल, एचसी राजेश कुमार, इएचसी राजेश कुमार को एसएसपी अश्विन शैणवी ने सस्पेंड व एसपीओ रमेश को डिसमिस कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच डीएसपी जगत सिंह नरवाना को सौंपी गई है।