दिल्ली में 4 दिन बाद बरसेंगे बादल

ख़बरें अभी तक। जहां देश के कई हिस्सो में मानसून आफत बन कर बरस रहा है, वही देश की राजधानी दिल्ली को अभी बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले चार दिनों में बारिश नहीं होगी और आर्द्र स्थितियों के रहने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को थोड़ी बूंदा-बांदी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि धूल और उमस की स्थिति बनी रह सकती है। मंगलवार तक दिल्ली में 0.4 एमएम की बारिश हुई है। जबकि पांच जुलाई को मानसून दिल्ली में दस्तक दे चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बारिश न होने के कारण राजधानी में एक बार फिर से तापमान बढ़ सकता है।