दादरी में देर शाम तीन अलग-अलग हादसों एक की मौत 8 घायल

ख़बरें अभी तक। दादरी में बुधवार देर शाम तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में 8 की हालत गंभीर होने के चलते रोहतक रेफर कर दिया गया। तीनों हादसे कुछ समय के बीच होने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। गांव गुडाना के समीप पिकअप डाला व बाइक की टक्कर में व्यक्ति की मौत हुई है।

पहला हादसा गांव गुडाना के समीप पिकअप डाला व बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पिकअप डाला पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार गांव निहालगढ़ निवासी अशोक कुमार अपनी बेटी मुस्कान व बेटे निखिल के साथ झोझू कलां की ओर आ रहा था। गांव गुडाना के समीप सामने से आ रहे एक पिकअप डाला से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पिकअप डाला पलट गया। हादसे में बाइक सवार अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं पिकअप डाला सवार दो व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहीं गांव पांडवान व खेड़ी के समीप अलग-अलग बाइकों की टक्कर में आधा दर्जन घायल हो गए। सभी घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मौके पर पलटी पिकअप गाड़ी व बाइक, सरकारी अस्पताल में उपचार करते चिकित्सक, रेफर करते व अस्पताल के कट शाटस