सपना चौधरी पर टिप्पणी कर घिरे जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, मामला पहुंचा महिला आयोग

भाजपा में शामिल हुई हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी पर टिप्पणी करने वाले जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सपना पर टिप्पणी करने को लेकर महिला आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. राज्य महिला आयोग ने उनसे दो दिनों में जवाब मांगा है.

आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि यदि दिग्विजय ने 2 दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के साथ आयोग को लिखित में माफीनामा नहीं भेजा तो डीजीपी को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की जाएगी.

वहीं जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने महिला आयोग द्वारा भेजे नोटिस पर उके बाद कहा कि क्या महिला आयोग अश्लील डांस के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि अश्लील डांस की आलोचना करने वाले मीडिया को भी क्या महिला आयोग नोटिस देगा.