‘Tik Tok’ ऐप को बंद कराने के लिए बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

खबरें अभी तक। राष्ट्रपति के नाम अलीगढ़ के बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने आज ज़िला मुख्याल पर ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से हुई कुंच मॉबलिंचिंग की घटनाओं को बढ़ा चढ़ाकर पेश कराने व उसके विरुद्ध गौरक्षकों, रामभक्तों सहित अन्य राष्ट्रवादियों को बदनाम करने जैसी बातें कही गयी हैं। बजरंगदल के पदाधिकारी ने इस दौरान चीनी एप टिक टॉक पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

ज्ञापन देने पहुंचे बजरंगदल के प्रांत प्रमुख ने कहा कि प्रत्येक तहसील स्तर और आज ज्ञापन देने का कार्य किया गया है। देश में पिछले दिनों कुंच ऐसी घटनाएं घटित हुई हैं, जिसने भारत की आत्मा को झकझोर दिया है। प्रमुख मंदिर, हिन्दू बालिकाएं व तबरेज़ अंसारी जैसे व्यक्ति के पीछे पूरे भारत बंद का आह्वान कर अराजकता का माहौल पैदा किया गया। साथ ही चीनी एप टिक टॉक भी आतंकवादी गतिविधियों को लेकर चलाया जा रहा है। हम मांग करते हैं भारत सरकार से कि इस एप पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।