हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सरपंचों और जिलाध्यक्षों को देने जा रही है ये बड़ी सौगात

ख़बरें अभी तक।  हरियाणा सरकार पूर्व सरपंचों और जिलाध्यक्षों को बड़ी सौगात देने जा रही है। हरियाणा में अब पूर्व सरपंचों और जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों पेंशन मिलेगी। बता दें कि इस इस योजना का लाभ 1994 के बाद से चुने गए सरपंचों या अध्यक्षों को ही मिलेगा। इस समय राज्य में जिला परिषदों के 75 पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, पंचायत समितियों के 462 पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और 24 हजार 262 पूर्व सरपंच हैं, जिन्हें सरकार के इस फैसले से पेंशन का लाभ मिलेगा ।

जिला परिषद के अध्यक्षों को 2000 रुपये उपाध्यक्षों को 1000 रुपये, पचांयत समीतियों के पूर्व अध्यक्षों को 1500 रुपये और उपाध्यक्षों को 750 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। साथ ही सरपंचों को 1000 रुपये मिलेंगे। सरकार की इस पेंशन पॉलिसी के तहत बजट से 25 हजार 336 लोगों को सालान करीब 30 करोड़ रुपये वितरित होगें।