पंतनगर में श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ख़बरें अभी तक । पंतनगर सिडकुल की एक फैक्ट्री के सामने एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. कंपनी से सीसीटीवी फुटेज मांगा गया तो आधा घंटे का सीसीटीवी फुटेज गायब मिला. श्रमिक के सिर पर गंभीर चोट है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी 20 वर्षीय रोहित सिंह यहां जयनगर में रहता था और सिडकुल की सेक्टर सात स्थित डीवीएस कंपनी में काम करता था. कल रात रोहित व उसकी मोटरसाइकिल सिडकुल की ही नारायण फैक्ट्री के समीप पड़ी थी. सूचना पर पुलिस ने रोहित को अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। दरअसल, उसके सिर पर चोट का गहरा घाव था। चोट कैसे लगी यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस ने नारायण फैक्ट्री के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें आधे घंटे की रिकार्डिग गायब निकली, हालांकि कंपनी प्रबंधन का कहना है कि लाइट न होने के कारण उक्त समय में रिकार्डिग नहीं हो सकी. मृतक के परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.