दुकानों पर हो रही पेट्रोल- डीजल की बिक्री पर प्रशासन की छापेमारी

ख़बरें अभी तक । बागपत जिले में अवैध रूप से घरो व दुकानों पर हो रही पेट्रोल- डीजल की बिक्री करने वालों के लिए डीएम बागपत के आदेश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग की इस ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया . प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में घरों के अंदर रखे पेट्रोल की बड़ी खेप भी बरामद की गई है बताया जा रहा है कि लगभग 250 लीटर अवैध पेट्रोल घरों से बरामद हुआ है. फिलहाल विभागीय अधिकारियों ने पेट्रोल के जखीरे को जब्त कर लिया है और करवाई में जूट गया है. दरअसल बड़ौत तहसील क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध रूप से घरो व दुकानों के बाहर मिलावटी पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी. जिसकी शिकायत एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से की. तभी जिलाधिकारी बागपत के आदेशों के बाद बड़ौत में सप्लाई विभाग भी हरकत में आ गया और कई घरों व दुकानों पर बिक रहे अवैध पेट्रोल/डीजल को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की.