किन्नौर : भारी बारिश के चलते हिंदुस्तान-तिब्बत सड़क मार्ग अवरुद्ध, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही भारी परेशानी

ख़बरें अभी तक। किन्नौर में तेज बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर है। जिससे नुकसान की कई घटनाएं सामने आ रही है। बीते चार दिनों से किन्नौर जिला के यूला खड्ड का जल स्तर बढ़ने से रांगले नामक स्थान पर पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

पानी का जल स्तर इतना अधिक बड़ गया है कि पानी अस्थाई पुल के ऊपर से बह रहा है। सड़क के दोनों किनारे भी तेजी से टूटना शुरू हो गए है। इस स्थान पर सड़क मार्ग के अबरुद्ध होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष कर स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को जान जोखिम में डाल कर इस मार्ग को पार करना पड़ रहा है