गुरुग्राम: पूर्व डिप्टी स्पीकर और इनेलो के वरिष्ट नेता गोपी चंद गहलोत ने छोड़ी इनेलो, भाजपा कर सकते हैं ज्वाइन

ख़बरें अभी तक। गुरूग्राम से इनेलो पार्टी को बडा झटका लगा हैं। चौटाला परिवार के करीब और पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपी चंद गहलोत ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ इनेलों पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। गोपी चंद गहलोत गुरूग्राम से विधायक भी रह चूके हैं और चोटाला परिवार के करीब माने जाते हैं। लेकिन अब गोपी ने करीबियों को छोड़कर बीजेपी में जाने का फैसला कर लिया हैं। इस्तीफे से पहले गोपीचंद गहलोत ने अपने समर्थकों की मीटिग बुलाकर उसके बाद ये फैसला लिया हैं। गोपी चंद की माने को एक साल पहले परिवार और पार्टी में हुई फूट लोगों की राय के अनुरूप ही पार्टी ज्वाईन करेगे। लेकिन बीजेपी पार्टी ज्वाईन करना करीब करीब तय माना जा रहा हैं।

गोपी के साथ प्रदेश के सचिव रमेश दहिया , इनेलो के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र तंवर सहित जिला प्रवक्ता कपिल त्यागी सहित जिले के सैकडों इनेलों वर्करो ने सामूहिक त्यागप्रत्र दे दिया, माना जा रहा हैं अगले दो से तीन दिनों के बीच इनेलो को बाय-बाय करने वाले ये सभी लोगों बीजेपी को ज्वाईन करेगे।