देश में चिंताजनक है वायु प्रदुषण के आंकड़ें, साल करीब 1.5 करोड़ लोग हो रहे बिमारी का शिकार

ख़बरें अभी तक। भारत में वायु प्रदुषण का स्तर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है । आंकड़ो के मुताबिक हमारे देश में हर साल लगभग 1.5 लोग वायु प्रदुषण के कारण गंभीर बिमारियों का शिकार हो जाते है। यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ सरे द्वारा जारी एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि दक्षिण एशियाई देश ऑस्टियोपोरोसिस से गंभीर रूप से पीड़ित हैं। वहीं एक अन्य जानकारी के मुताबिक भारत में हर साल करीब 1.5 करोड़ लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। रिसर्च के मुताबिक वर्ष 2025 तक देश में ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों की संख्या छह करोड़ से ज्यादा होगी ।

एशिया में वायु प्रदूषण के होने वाली अकाल मौतों के मामले में भारत शीर्ष पांच देशों में शामिल है। इस सूची में सबसे ऊपर उत्तर कोरिया है और फिर चीन। दुनिया भर के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 भारत के हैं। इस सूची में उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर कानपुर पहले स्थान पर है। इसके बाद फरीदाबाद, वाराणसी, गया, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, पटियाला और जोधपुर हैं।