बीजेपी में शामिल हो रहे इनेलो नेताओं को लेकर दिग्विजय चौटाला ने लगाया आरोप, कहा सब साजिश के तहत है

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा में इनेलो के दिग्गजों का शामिल होने का सिलसिला चल रहा है,इनेलो नेताओ के शामिल होने पर इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने तंज कसा है,दिगिवजय चौटाला का कहना है की ये लोग इनेलो से शिफ्ट नहीं हो रहे,इन्हे शिफ्ट करवाया जा रहा हैं.दिग्विजय चौटाला आज सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर भी तंज कसा.

दिग्विजय चौटाला ने कहा की लोकसभा  चुनाव में लोगो ने मोदी जी के नाम पर वोट दिए लकिन विधानसभा चुनाव में हरियाणा के मुद्दे है,इस सरकार से प्रदेश की जनता परेशान है,हर वर्ग इस सरकार से परेशान है,दिग्विजय चौटाला ने दावा किया की विधानसभा चुनाव में जे जे पी की जीत होगी और इस प्रदेश की बागडोर दुष्यंत चौटाला के हाथ में होगी। दुष्यंत चौटाला के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा की मेरी बात पार्टी ने मानी नहीं मैंने कहा था की दुष्यंत चौटाला को लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था,लोग उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहते है,अब भी मेरी इच्छा ये है की दुष्यंत चौटाला विधानसभा का चुनाव लड़े.