Google Chrome ब्राउजर के टूलबार में जल्द मिलेगी ये सुविधा, जानने के लिए देखें ये खबर

ख़बरें अभी तक: गूगल कंपनी अपने क्रोम ब्राउजर के टूलबार में प्ले और पॉज बटन जोड़ने के लिए काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को ब्राउजर में चल रहे वीडियो को पॉज या आगे बढ़ाने की सुविधा मिल सके, भले ही वीडियो कहीं से आया हो। जेडनेट के अनुसार, गूगल क्रोम के नए फीचर को ग्लोबल मीडिया कंट्रोल्स कहते हैं और फिलहाल इसका परीक्षण चल रहा है।बटन ऑडियो और वीडियो- दोनों कंटेंट पर काम करेगा और क्रोम की कई विंडोज पर काम करेगा। इस नए फीचर को क्रोम के विंडोज, मैक और Linux के डेस्कटॉप वर्जन पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि क्रोम ओएस पर यह काम करेगा कि नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।