डबवाली से विधायक नैना चौटाला ने ली महिलाओं की बैठक

ख़बरें अभी तक। जैसे-जैसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। हिसार में जननायक जनता पार्टी ने राज्यस्तरीय महिला मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें जेजेपी प्रमुख नेता नैना चौटाला ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए विस्तार से चर्चा की। डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने महिला कार्यकर्ताओं में जोश भरा और घर घर जाकर पार्टी के चुनाव चिन्ह और नीतियों का प्रचार करने को कहा।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है, उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार में लगातार भ्रष्टाचार फैला है। वहीं मुख्यमंत्री ईमानदार सरकार का दावा कर रहे हैं आए दिन नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी महिलाओं के अधिकार के लिए विशेष अभियान चलाएगी। वहीं विधानसभा चुनाव में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सीटें दी जाएगी। सीटों पर चुनाव करवाया जाएगा एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा इस बार भी वे डबवाली से ही चुनाव लड़ेंगी। वहीं दुष्यंत चौटाला की पत्नी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगीं।