पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय बजट को बताया बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने वाला

ख़बरें अभी तक। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि इस बार का बजट बहुत ही संतुलित एवं बढ़िया है। तथा यह बजट बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने वाला है। गांव गरीब और किसान के हितों को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना करते हुए पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। भारत की संसद में रखे गए बजट में गांव और शहर दोनों के ही विकास का ध्यान रखा गया है। वक्त की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट पेश किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में शिक्षा नीति के बारे में बड़े विस्तार से बात की गई है। युवा पीढ़ी के लिए स्टैंडअप और स्टार्टअप तथा महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण के लिए भी बहुत सारी योजनाओं का जिक्र किया गया है।