ऊना में एक व्यक्ति से 2.13 ग्राम चिट्टा बरामद

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में नशे पर लगाम लगाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी के चलते प्रदेश के ऊना जिला में चिट्टे पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने अंदौरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने व्यक्ति से 2.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहने वाली है. अंब में थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने टीम में एसआई पवन कुमार, एचसी कुलदीप कुमार, एचसी जसवीर सिंह की टीम के साथ बुधवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंदौरा में एक बाइक सवार युवक व्यक्ति से चिट्टा पकड़ा है. एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आफताब हुसैन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.