अमरनाथ यात्रा के दौरान कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कतें, जवानों ने ऑक्सीजन की व्यवस्था

ख़बरें अभी तक । अमरनाथ की यात्रा के लिए निकले कई यात्रियों को आक्सीजन की कमी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तीर्थयात्रियों को सांस में दिक्कत महसूस होने पर आईटीबीपी जवानों ने यात्रियों की मदद की. खास बात यह है कि आईटीबीपी के जवानों द्वारा 25 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होने पर 12 हजार फीट तक ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. अधिक ऊंचाई होने के चलते अमरनाथ यात्रा में सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बाबा बर्फानी के दर्शन यात्रा की शुरूआत इस महीने की 1 जुलाई को प्रारंभ हुई थी और इसका समापन 15 अगस्त होगा. हजारों की संख्या में लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर निकले है.