फरीदाबाद पहुंचा मानसून, बरसात से किसानों के खिले चेहरे

ख़बरें अभी तक। पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती धूप और गर्मी से आज उस वक्त राहत मिली जब आसमान में अचानक बादल छाये और उन्हीं बादलों से तेज मूसलाधार बरसात होने लगी। फरीदाबाद में अचानक मौसम ने करवट बदल ली,जिससे किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी, पिछले लंबे समय से बिन पानी के सूख रही फसल से चिंतित किसान अचानक आई बरसात से खुश नजर आया और जमकर भगवान का शुक्रिया किया। किसानों ने कहा कि ये बरसात उनकी फसल में रामबांण का काम करेगी, उनकी फसल को इस प्रकार की तेज बरसात की जरूरत थी। खेतों में पानी भर गया है जो फसल के लिये लाभदायक है। इतना ही नहीं गर्मी से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिलेगी, मौसम अब सुहावना हो गया है।