गोल्ड मेडल विजेता बॉक्सर अमित पंघाल ने सरकार पर उठाए सवाल, मेडल जीतने के बाद बनी नीति, पूरा इनाम दे सरकार

हरियाणा में मेडल जीतने वाले खिलाड़यों की इनामी राशि काटे जाने को लेकर हुआ विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। कोई न कोई खिलाड़ी आए दिन इस मामले पर बोलता है। वहीं एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाले बॉक्सर अमित पंघाल ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि खेल नीति मेरे मेडल जीतने के बाद बनी थी। खिलाड़ियों की उनकी इनामी राशि का पूरा पैसा मिलना चाहिए।

गौरतलब है कि खेल नीति सितंबर 2018 के मध्य में लागू की गई थी। पंघाल ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में पिछले साल गोल्ड मेडल जीता था। खिलाड़ी ने ई-मेल की सीसी रोहतक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुखबीर सिंह, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु और सांसद धर्मबीर को भी की है।

पंघाल ने खेल निदेशक को ई-मेल भेजकर पूरी राशि देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल नीति का झूठा हवाला देकर खिलाड़ियों का पैसा काट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की खेल नीति के अनुसार उन्हें तीन करोड़ रुपये इनाम मिलने थे लेकिन 75 लाख रुपये काटकर उन्हें सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये ही दिए गए हैं।