अवकाश के बावजूद खुले स्कूलों पर ‘कारण बताओ’ नोटिस हुआ जारी

खबरें अभी तक। महेंद्रगढ़ में खंड शिक्षा अधिकारी ने निजी विद्यालयों का अवकाश घोषित होने के बावजूद भी स्कूल खुले होने पर औचक निरीक्षण किया. और जो स्कूल खुले पाए गए. उन्हें ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया. कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कौशिक ने बताया. कि अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं शिक्षा विभाग के महानिदेशक के आदेश पर निजी स्कूलों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान टैगोर स्कूल, डीएवी स्कूल सहित चार स्कूल खुले मिले. जिस पर उन्हें मौके पर ही कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.

बीईओ आरपी कौशिक ने बताया. कि ग्रीष्म अवकाश के दौरान कुछ निजी स्कूलों द्वारा आदेशों की अवहेलना की गई थी. खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि औचक निरीक्षण जारी रहेगा. जो भी निजी स्कूल खुला पाया जाता है. उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. खुले पाए गए स्कूलों की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी गई है. आगामी फैसला मुख्यालय लेगा.