मानसून से पहले ही सोलन की सड़कों की हालत हुई

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में समय से 1 दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है. वीरवार सुबह से ही बारिश हो रही है. पहली बारिश के दौरान प्रशासन के दावों की पोल खोलना शुरू हो गया है. पहली बारिश में आलम यह रहा कि नालियों में कूड़ा जमा होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है. कई स्थानों पर नाले बंद होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया है. सोलन शहर के कई हिस्सों में सड़के नदी और तालाब बन गई है.

बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और आफिस जाने वालों को हो रही है, क्योंकि बारिश के कारण जहां पैदल चलना मुश्किल है वहीं गाड़ी चलाने वालों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।

सोलन में परमाणु से लेकर शिमला तक नेशनल हाईवे का कार्य चल रहा है ऐसे में जगह जगह मिट्टी का कटान होने के कारण कई स्थानों पर बारिश के पानी को बहने का रास्ता नहीं मिला और सड़कें तालाब नदी में तब्दील हो गई है.