अनाज की सुरक्षा में अतिरिक्त स्टॉक को लेकर तैयारियां जारी

खबरें अभी तक। करनाल में बारिश में भीगने और सड़े अनाज की मिलने वाली शिकायतों के मद्देनजर रखते हुए इस बार अनाज की सुरक्षा को लेकर  प्रबंध किये जा रहे हैं , वेयर हाउसों में अनाज के रख रखाव के साथ आने वाले नए स्टॉक के भण्डारण के लिए इस साल हैफेड द्वारा 73 हजार मीट्रिक टन क्षमता के तीन नए गोदामों का निर्माण किया जायेगा.

हैफेड के जिला प्रबंधक के मुताबिक इस सीजन में किसानों से 3 लाख 85 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की है जिसमें से अधिकतर अनाज को कवर्ड गोदामों में रखा गया है…  खुले में रखे अनाज को भी पूरी तरह सुरक्षित रखने के इंतजाम कर लिए गए हैं