भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू, गृहमंत्री अमित शाह ने की पूजा-अर्चना

खबरें अभी तक। उड़ीसा की तीर्थ नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज शुरू हो गई है. यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. रथ यात्रा में भाग लेने और भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पुरी पहुंचे हैं. पुरी के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रतीक रूप में रथयात्रा का आयोजन किया गया है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं.

आज सुबह उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की… गृहमंत्री अमित शाह ने लाखों भक्तों के बीच लगभग 4 बजे जमालपुर के जगन्नाथ मंदिर में ‘मंगला आरती’ की. इस दौरान उनकी पत्नी सोनल शाह भी आरती में शामिल हुईं.  जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने अहमदाबाद स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.