कांग्रेस को और अधिक देरी के बिना नए अध्यक्ष पर जल्द फैसला लेना चाहिए-राहुल गांधी

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मिली हार के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे देने पर अभी तक अड़े हुए है. बुधवार को मिडिया में राहुल गांधी के इस्तीफे की काफी आई है. इसमें सबसे पहले राहुल गांधी ने हार का जिम्मेदार अपने आप को माना है. राहुल गांधी ने इस्तीफे में लिखा है कि पार्टी की भविष्य की ग्रोथ के लिए जवाबदेही जरूरी है. राहुल गांधी ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी का इतिहास शानदार रहा है. मुझे विश्वास है कि पार्टी ऐसे नेतृत्व का चुनाव करेगी जो निर्भीकता, प्यार और सत्यनिष्ठा से पार्टी को आगे ले जाने का काम करेगी. हमारी लड़ाई आसान नहीं थी. भाजपा के प्रति मेरे अंदर कोई गुस्सा और नफरत नहीं है, लेकिन मेरे रोम-रोम उनकी नफरत की राजनीति के खिलाफ है. वो जिस तरह के भारत की परिकल्पना करते हैं मैं उसके खिलाफ हूं. यह कोई नई लड़ाई नहीं है. यह हजारों सालों से चली आ रही है. जहां उन्हें विरोध दिखता है, मुझे वहीं समानता दिखती है. उन्हें जहां नफरत दिखती है, मुझे वहीं प्यार दिखता है. ‘ राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने की भी अटकले तेज हो गई है .