उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में होंगे एक्ट के तहत तबादले

ख़बरें अभी तक: शिक्षा विभाग में पर्वतीय क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षकों के लिए बनाई गई ट्रांसफर नीति के तहत अब सरकार शिक्षकों का तबादला करने जा रही है। दरअसल शिक्षा विभाग में पिछले कुछ सालों में जिन अध्यापकों का तबादला दुर्गम क्षेत्र से सुगम क्षेत्र में नहीं हो पाया है और उन्हें तबादला नीति के अनुसार निर्धारित समय से ज्यादा समय प्रर्वतीय क्षेत्रों में  हो गया है।

शिक्षा विभाग को सरकार ने अब ऐसे शिक्षकों का तबादला करने  के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले दो-तीन सालों में जो भी  गलतियां हुई है उन्हें अब सुधारा जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा की कुछ तबादले इस कारण भी नहीं हो पाए की  तबादले के बाद स्कूल खाली ना हो जाएं।