नाहन: हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जों पर तोड़ने का काम शुरु, जिला प्रशासन ने लगाई धारा 144

ख़बरें अभी तक। अवैध कब्जों पर माननीय हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अब नगर पालिका नाहन मुस्तैद हो गया है। दरअसल कल यानी 4 जुलाई को नगरपालिका द्वारा अवैध कब्जों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसे में सुरक्षा की दृश्टि को लेकर जिला प्रशासन ने 4 जुलाई के लिए धारा 144 लगाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। यंहा पहले चरण में 68 अवैध कब्जों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हाईकोर्ट ने अवैध कब्जों को लेकर नगर परिषद व उसके पार्षदों को कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही के नोटिस दिए थे। जिसके बाद नगरपालिका ने अवैध कब्जों को नष्ट करने के आदेश दिए है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया की नप कार्यकारी अधिकारी की और से सुरक्षा को ध्यान में रख कर पुलिस से फ़ोर्स की मांग की गयी है। जिस पर कार्यवाही करते हुए फ़ोर्स लगाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा की नप की कार्यवाही शांतिपूर्ण से हो इसके लिए प्रबंध कर लिए गए है।