जानिए, गायक हंसराज रघुवंशी (baba ji) के बारें में कुछ रोचक बातें

ख़बरें अभी तक। कहते है हिमाचल के लोग मेहनती होते है….इसी मेहनत का एक ऐसा रुप हिमाचल के इस गायक में साफ दिखता है। हिमाचल के इस गायक ने अपनी मेहनत और लग्न से ना केवल हिमाचल में बल्कि राज्य के बाहर भी अपना नाम रोशन किया और इस गायक के दिवाने सिर्फ हिमाचल तक ही सीमित नहीं है बल्कि हिमाचल के बाहर अन्य राज्य में भी इस गायक की गायकी के लोग दिवाने हो रहे है। जी हाँ हम कर रहे हिमाचली गायक ‘बाबा जी’ की। इनका असली नाम Hansraj Raghuwanshi है।Hansraj Raghuwanshi मूलतः बिलासपुर के हैं और सोलन में रहते हैं। इनके परिवार में माता पिता के साथ एक भाई और एक बहन भी हैं। हंसराज ने MSLM कॉलेज सुंगरनगर में पढ़ाई की है। बीच में कॉलेज की पढ़ाई छोड़ कर ये दिल्ली चले गए। कुछ महीने तक वहां उन्होंने काम किया फिर उसके बाद वापिस आ गए। उसके बाद हंसराज ने कॉलेज की कैन्टीन में काम करना शुरू कर दिया। हंसराज को लिखने का काफी शौक था उस वक्त हंसराज ने एक गाना भी लिखा। जिसका नाम ‘बाबा जी’ था। और इस गाने को रिकॉर्ड करने के बाद जब ये गाना आया तो इनका नाम Baba Ji ही पड़ गया।वहीं अगर हंसराज के पॉपुलर गानों की बात करें तो इस मामले में उनकी लिस्ट में टॉप में कई songs  है जो कई million बार देखा जा चुका है। Damru Wala अभी तक 16 Million से ज़्यादा बार देखा जा चूका है, और Sohna Najara Bhawna Da को 9.2 मिलियन बार देखा जा चुका है। वहीं ‘बाबा जी’ का सबसे ज्यादा हिट गाना Mera Bhola Hai Bhandari को 93 मिलियन से ज्यादा देखा जा चुका है।बाबा जी के इस गाने के लोग इतने कायल है कि अगर इस गाने को दस बार भी सुन ले तो भी बोरियत महसूस नहीं करते है। ‘बाबा जी’ इस गाने में एक ऐसी मिठास है जो लोगों द्वारा बार-बार सुनने पर भी उन्हें बोरियत महसूस नहीं होने देता है। इस गाने को सुनने के बाद लगता है कि ‘बाबा जी’ की शिव जी को लेकर काफी आस्था है। वे इस गाने में शिव की भक्ति में पूरे खो जाते है। और उनका ये गाना सभी को शिव की भक्ति में खोने को मजबूर कर लेता है।हंसराज रघुवंशी का Mera Bhola Hai Bhandari टिक-टॉक में भी काफी पॉपुलर है। हर दूसरे शख्स ने इस गाने पर वीडियो बनाए है। और लोगों ने इसके वहट्सऐप स्टेटस भी लगाए है। वैसे तो रघुवंशी के सभी गाने को लोगों द्वारा काफी प्यार मिला जिनमें से रघुवंशी का Baba Badnaam गाना भी है जिसको 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लेकिन जो लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पंसद किया गया है वो Mera Bhola Hai Bhandari है।