हिमाचल में मानसून ने दी दस्तक, कई जिलों में बरसे बादल

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम की करवट के बाद प्रदेश में पारा कम हो गया है. हिमाचल में मंगलवार को पांच जिलों मे बारिश हुई है. बारिश होने के बाद प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है. इस बार मानसून ने प्रदेश में पांच दिन की देरी से दस्तक दी. मौसम विज्ञान के अनुसार चार जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर के अलावा लाहुल-स्पीति के कुछ भागों में मंगलवार को मानसून ने दस्तक दे दी. जबकि मैदानी इलाकों में मानसून के लिए दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा. बुधवार को भी प्रदेश में अधिकतर जगहों पर मौसम खराब बना रहा. पिछले कई दिनों से हो रही भयंकर गर्मी के बाद लोगों ने राहत की सांसे ली है . मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है.