सीएम जयराम की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज

खबरें अभी तक। हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज राज्य सचिवालय शिमला में होगी. दोपहर बाद तीन बजे शुरू होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में वित्त वर्ष 2019-20 के वार्षिक बजट की लंबित घोषणाओं को लागू करने के निर्णय हो सकते हैं.

इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के संस्थानों को अपग्रेड करने पर भी फैसला हो सकता है. और पंचायतों में कार्यरत 6500 जल रक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाने का एजेंडा भी कैबिनेट में जा सकता है, इन्हें एकमुश्त राहत देने की तैयारी है.