ICC World Cup 2019 : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विश्व कप में चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के तूफानी ओपनर रोहित शर्मा का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. रोहित ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ भी बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच दिया. रोहित ने 90 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर का 26वां शतक है. रोहित टीम इंडिया की तरफ से एक विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित हालांकि शतक पूरा करते ही सौम्य सरकार की गेंद पर लिटन दास को कैच थमाकर आउट हो गए. उन्होंने 92 गेंदों पर 104 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने रिकॉर्डों की बारिश भी कर दी. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का बल्ला जिस तरह रन बरसा रहा है, उसे देखते हुए टीम के खिताब जीतने की संभावना भी काफी बढ़ गई है.  इसके अलावा विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है। संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक लगाए थे। भारत की तरफ से एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सौरव गांगुली (3) थे। विश्व कप की बात करें तो ये रोहित का पांचवां शतक रहा।