जानिए, Apple iPhone का कौन सा फीचर अब Android में होगा शामिल

ख़बरें अभी तक: ऐपल यूजर्स को आईफोन से आईफोन से मैकबुक में फाइल्स ट्रांसफर करना काफी आसान होता है। इसकी वजह ये है Apple AirDrop. इस फीचर के तहत फाइल ट्रांसफर काफी फास्ट होता है और ये काफी सिंपल भी है. लेकिन अगर बात एंड्रॉयड की करें तो यहां अब भी ट्रेडिशनल तरीका अपना कर लोग फाइल ट्रांसफर करते हैं.9to5google की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google एक नए फीचर पर काम कर रही है जो Apple Air Drop जैसा ही काम करेगा, ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए होगा. इसके तहत अपने पास के डिवाइस में आसानी से फाइल्स ट्रांसफर कर सकेंगे. हालांकि ये फीचर Android Q में दिया जाएगा और इसका नाम FastShare होने की उम्मीद है. 9to5google.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक Android Q में दिया जाने वाला Fast Share फीचर ऐपल AirDrop जैसा ही काम करेगा. इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के फाइल्स सेंड कर सकेंगे.